Mahendragarh News : ग्रैप-4 को लेकर डीसी डॉ. विवेक भारती ने ली बैठक

0
111
DC Dr. Vivek Bharti held a meeting regarding Grape-4
ग्रैप-4 को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी डॉ. विवेक भारती।
  • गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों को सख्ती से लागू करें अधिकारी : उपायुक्त
  • कूड़े पर आग लगाने‌ पर होगी कार्रवाई
  • कंट्रोल रूम का नंबर 01282-299004 जारी

(Mahendragarh News) नारनौल। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रैप-4) को लागू कर दिया गया है। ऐसे में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्रैप-4 को सख्ती से लागू किया जाए। डीसी विवेक भारती ने बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला महेंद्रगढ़ में तुरंत प्रभाव से 12वीं तक सभी स्कूलों में आगामी आदेशों तक छुट्टी करने के आदेश पारित कर दिया है। अध्यापक स्कूलों में मौजूद रहेंगे तथा आनलाइन मोड पर क्लास लेंगे।

जिला महेंद्रगढ़ के 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी, आनलाइन मोड पर लगेंगी क्लास

डीसी ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ एनसीआर क्षेत्र में आता है। ऐसे में गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जारी सभी प्रतिबंधों को लागू किया जाए। इस संबंध में जिला में कंट्रोल रूम का नंबर 01282-299004 जारी किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि सब डिवीजन लेवल तक संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे तथा संयुक्त टीम लगातार फिल्ड में रहेगी। डीसी ने कहा कि बिजली अधिकारी क्रेशर जोन में बिजली सप्लाई बंद रखे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे कूड़े पर आग ना लगाएं। ऐसा करने पर जिला प्रशासन जुर्माना लगाएगा।

इस समय जिला में एकयूआई 270 के आसपास है। ऐसे में सभी हिदायतें कड़ाई से लागू करवाएं। इस बैठक में एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कनीना अमित कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह व पॉल्यूशन बोर्ड से अनुज शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है एक्यूआई

नारनौल। जब प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और औसत एक्यूआई 450 को पार कर जाता है तो ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जाता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें