Mahendargarh News : पांचवें दिन भी पार्षदों का धरना प्रदर्शन जारी, पार्षद प्रतिनिधि चेतन राव ने करवाया मुंडन

0
110
Councillors' sit-in protest continues for the fifth day
नगरपालिका में प्रधान व उप प्रधान सहित धरने पर बैठे पार्षद।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ शहर में विकास कार्य करवाने को लेकर प्रधान रमेश सैनी, उप प्रधान मंजू कौशिक एवं समस्त पार्षदों का धरना आज पांचवे दिन भी नगरपालिका परिसर में जारी रहा । गत दिवस 29 जुलाई से चल रहे इस धरना स्थल पर वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चल रहे हैं जिन्होंने आज अपना मुंडन करवाकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

आगामी 4 अगस्त को संपूर्ण महेंद्रगढ़ बंद करने का लिया निर्णय

धरने के समर्थन में पार्षद देवेंद्र उर्फ सोनू सैनी भी आज अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये जबकि पार्षद सुनील तायल एवं पार्षद प्रतिनिधि हरिराम खन्ना भी आज एक-एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए चेतन राव का वजन दस किलो कम हो जाने के कारण उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई इसलिए प्रशाशनिक अधिकारी की ओर से डाक्टरों की टीम बुलाई गई और जांच करवाई गई।

नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी एवं समस्त पार्षदों की ओर से इसी धरने के संदर्भ में शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक पार्टियों, सभी यूनियनों एवं सभी समाजसेवियों की एक आवश्यक मीटिंग बुलाई गई और आगामी 4 अगस्त को संपूर्ण महेंद्रगढ़ बंद का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को सभी ने स्वीकार किया और अंत में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अगस्त को नगरपालिका में चल रहे धरने के समर्थन में संपूर्ण महेंद्रगढ़ बंद रहेगा।

आज पांचवे दिन धरना स्थल पर रखी गई मीटिंग में इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी सुरेंद्र कौशिक, व्यापार मडल के प्रधान सुरेन्द्र बंटी, आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष यादव, समाज सेवी भूपसिंह यादव, जेजेपी पार्टी नेता जिम्मी चौधरी एडवोकेट, समाजसेवी रामनिवास पाटौदा सहित सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा