Mahendargarh News : महिलाओं ने थाली बजाकर सरकार से की महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग

0
65
By beating thali, demanded from the government to make Mahindergarh a district headquarters
धरने को संबोधित करते समाजसेवी बलवान फौजी।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। प्रदेश में नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन के धरने को विभिन्न गांवों की महिलाओं ने पहुंचकर अपना सर्मथन दिया। धरने की अध्यक्षता गांव बेरी निवासी 103 वर्षीय महिला लाडो देवी ने की। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने थाली बजाकर सरकार से महेंद्रगढ़ जिले को उसको हक देने की मांग की। धरने पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार जल्द जिला मुख्यालय को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तो वे अनिश्चितकालीन धरने में बढ़ चढ़कर भाग लेगी।

गांव बेरी निवासी 103 वर्षीय लाडो देवी ने की दूसरे दिन के धरने की अध्यक्षता

धरने का मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। वहीं दिन भर काफी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने पहुंचकर धरने को अपना सर्मथन दिया। धरने को संबोधित करते हुए समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से दो नए जिले बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। लेकिन सरकार की योजना में महेंद्रगढ़ जिले का नाम नहीं हैं। जबकि यहां के लोग लंबे समय से नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग करते आ रहे हैं। धरने को लगातार लोगों का सर्मथन मिल रहा हैं। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है । उन्होंने बताया कि रविवार को गांव झुक में अनिल सरंपच, गांव खेडा में सरपंच प्रतिनिधि ओमकार, पथरवा व मेजर मुरारीलाल व सिगड़ा के बीच जिला मुख्यालय को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। सोमवार को विभिन्न गांवों की पंचायत धरने पर पहुंचकर अपना सर्मथन देंगी।

रात के समय भी धरना रहा जारी:

शनिवार को रात के समय रूक रूककर बारिश होती रही। बारिश के दौरान भी धरने पर बैठे लोगों का मनोबल कम नहीं हुआ। जिला मुख्यालय की मांग को लेकर करीब 200 ग्रामीण रात के समय भी धरने पर मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने धरने पर पहुंचकर अपना सर्मथन दिया। धरने पर पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाएंगी तो जल्द जिला मुख्यालय की मांग को लेकर गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया जाएगा तथा मतदान के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवरसिंह यादव, निस्वार्थ पार्टी के अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, आर्य समाज के प्रधान भूपेंद्र सिंह आर्य, श्रीचंद, जाखड़ी गांव के सरपंच अजय कुमार, ख्यारा के सरपंच राजबीर, पूर्व सरपंच गोदाराम, थानेदार बहादुर सिंह, लालचंद, गुगन सिंह, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान पवन कुमार, भूमिका कॉलेज के डायरेक्टर अजय सिगड़िया, सुरेश सैनी, प्रो. चंद्रभान, धर्मबीर राठी, कैलाश, ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश, ब्लॉक समिति सदस्य ईश्वर, रिटायर्ड डीएसपी रणबीर सिंह, सूबेदार अभय सिंह, महेंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, इमरती देवी, सुमरती देवी, लक्ष्मी देवी, रामकलां, संतोष, खजानी, ऊषा, चमेली देवी आदि सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।