Mahendargarh News : भजन पार्टी सदस्य बलबीर सिंह 29 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

0
127
A person is identified not by his position but by his work: AIPRO Dharmendra
बलबीर सिंह का पगड़ी पहनाकर सम्मान करते एआईपीआरओ धर्मेंद्र कादियान।

(Mahendargarh News) नारनौल। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में कार्यरत भजन पार्टी सदस्य बलबीर सिंह आज अपनी लगभग 29 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नारनौल में आयोजित विदाई समारोह में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कादियान ने उनका पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के गांव मेघपुर के निवासी बलबीर सिंह ने वर्ष 1995 में विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न खंडों में अपनी सेवाएं दी। फिलहाल वे नारनौल खंड में कार्यरत थे।

इस मौके पर एआईपीआरओ धर्मेंद्र कादियान ने कहा कि बलबीर सिंह भजन पार्टी सदस्य होते हुए भी विभाग में भजन पार्टी लीडर का काम बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की पहचान उनके पद से नहीं बल्कि काम से होती है। यही कारण है कि इनको हर गांव में लोग जानते थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे बीच में से कोई विदा होता है तो हमें दुख भी होता है लेकिन साथ में हमें खुशी भी है कि वह सेवानिवृत्त होकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपना नया जीवन शुरू करेंगे। सर्विस के बाद उसकी यादें ही रह जाती हैं।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय गुरुग्राम से अधीक्षक नरेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक नसीब सिंह के अलावा कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत