Mahendargarh News : हकेवि के सहआचार्य डॉ. रूपेश देशमुख को मिली विलियम गैंबल फैलोशिप

0
139
Associate Professor of HK University Dr. Rupesh Deshmukh received William Gamble Fellowship
फैलोशिप मिलने के बाद कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ डॉ. रूपेश देशमुख।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सहयोग की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय कुलपति के सहयोग से विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह-आचार्य डॉ. रूपेश देशमुख को प्रतिष्ठित विलियम गैंबल फैलोशिप प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने डॉ. रूपेश देशमुख की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

यहां बता दें कि विलियम गैंबल फैलोशिप ऑस्ट्रेलिया के डूकी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विलियम गैंबल की स्मृति में शुरु की गई फैलोशिप है। इसके अंतर्गत डॉ. रूपेश देशमुख को तीन महीने के लिए मेलबर्न विश्वविद्यालय में शोध एवं शिक्षण करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. रूपेश देशमुख ने बताया कि मेलबर्न विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ. सजीता बिजू ने हाल ही में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला का भ्रमण किया और सिलिकॉन ट्रांसपोर्टर एक्वापोरिन्स पर कार्य भी किया। उन्होंने बताया कि विलियम गैंबल फैलोशिप के अंतर्गत वे डॉ. सजीता बिजू और डॉ. डॉरीन गुप्ता के साथ मिलकर शोध कार्य करेंगे। इसका लाभ उनके विद्यार्थियों व विभाग को भी मिलेगा।

डॉ. रुपेश देशमुख ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, समकुलपति प्रो. सुषमा यादव व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार को उनके सहयोग व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा अध्ययन केंद्र के प्रतिनिधियों ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया था। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार अंतरराष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं ताकि वैश्विक स्तर पर ज्ञान का आदान-प्रदान हो सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार व रामलिंगा स्वामी फेलो डॉ. हमीरा सोना भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अग्निवीरों के कल्याण के लिए सीएम नायब सैनी हरियाणा सरकार की ओर से की गई अनेक घोषणाएं स्वागत योग्य : राजेश सपरा 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल 

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण