(Mahendargarh News) कनीना। कनीना मंडी में रहने वाले समाजसेवी 92 वर्षीय शिवनारायण का शनिवार को देहांत हो गया। शिवनारायण के बेटे गौरी शंकर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 दिन से बीमार चल रहे थे  सुबह मेदांता में आखरी सांस ली लाल।

जी ब्रांड तेल मिल के संस्थापक थे लाला शिवनारायण लाल

शिवनारायण सामाजिक धार्मिक कार्यों में पूर्ण रूप से रुचि लेते थे।लाल शिवरीनारायण का शनिवार को अंतिम संस्कार कनीना में ही किया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश निशानियां, तेज प्रकाश गर्ग, भगवानदास गर्ग,नवीन मितल, दीपेंद्र बंसल फतेहाबाद, रविंद्र बंसल पूर्व नगर पालिका के प्रधान मास्टर दिलीप सिंह यतीश गर्ग नीतिश गर्ग डॉ अजीत आदि गण मान्य लोग उपस्थित थे।