Mahendargarh News : जिला में लगे समाधान शिविरों में आईं 87 शिकायतें

0
104
87 complaints were received in the solution camps organized in the district
जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।

 (Mahendargarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करना है। समाधान शिविरों में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है। जिला महेंद्रगढ़ में सोमवार को लगे समाधान शिवरों में कुल 87 शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा (आईपीएस) भी मौजूद थे।

लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

इस मौके पर डीसी मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतें पूरी गंभीरता के साथ सुनें। हर रोज पूरा आंकड़ा मुख्यालय भेजा जा रहा है। एक-एक शिकायत की पूरी तरह से समीक्षा की जा रही है।  समाधान शिविरों को लेकर सरकार की इस पहल की लोगों ने सराहना की है। हर रोज नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यहां पर सामूहिक समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। समाधान शिविर में आए गांव शेखपुरा के रण सिंह ने बताया कि उनका राशन कार्ड का प्रिंट नहीं निकल रहा था। आज मौके पर ही समाधान शिविर में उनका प्रिंट निकाल कर दे दिया गया।

नारनौल की सुमन ने बताया कि अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मरम्मत के लिए उनके पैसे स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने सरकार के समाधान शिविर लगाने के फैसले का स्वागत किया।  गांव बड़गांव के शिवताज ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में नाम चढ़ावाने के लिए यहां आज आया था। उनका नाम परिवार पहचान पत्र में शामिल हो गया है। इसी प्रकार गहली के भीम सिंह ने बताया कि लेबर विभाग से संबंधित कार्य था। आज मौके पर ही समाधान शिविर में उनका कार्य हो गया।  समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस), एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह तथा नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत