Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

0
192
60 complaints were received in the solution camp organized in Mahindergarh
महेंद्रगढ़ में जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendargarh news) महेंद्रगढ़।  उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करना है। यहां पर आने वाले नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जिला में 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। डीसी आज महेंद्रगढ़ में कैंप कार्यालय व समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रही थी। महेंद्रगढ़ उपमंडल में आज 60 शिकायतें दर्ज की गई।

लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि लोगों की शिकायते पूरी गंभीरता के साथ सुनें। हर रोज पूरा आंकड़ा मुख्यालय भेजा जा रहा है। अभी तक जिला में 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जिला प्रशासन का मकसद है कि इस आंकड़े को और बढ़ाया जाए।
समाधान शिविरों को लेकर सरकार की इस पहल की लोगों ने सराहना की है। हर रोज नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यहां पर सामूहिक समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ दूर करें।

अब तक 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया

समाधान शिविर में आए गांव सोहला निवासी सचिन ने उपायुक्त के समक्ष फैमिली आईडी में इनकम कम करने की गुजारिश की। इस पर एडीसी ने मौके पर ही फैमिली आईडी में इनकम को नियमानुसार सही कर दिया।
वहीं खैरोली गांव के निवासी जयपाल की मौके पर ही पेंशन बनाई। उन्हें बताया गया कि जल्द ही उनके खाते में पेंशन शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा गांव खातिवास की निवासी दिव्या की माता सुशीला देवी की मौके पर ही पेंशन बनाई। गांव बारडा निवासी महेंद्र की भी मौके पर ही फैमिली आईडी में बैंक डिटेल ठीक की गई।

समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।
> इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ. बलजीत, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, बिलजी विभाग से एसडीओ हनुमान, एसईपीओ मोहनलाल, एसईपीओ प्रवीन, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, लिपिक प्रदीप, डीसी पीए सुनील जांगड़ा के अलावा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन