Mahendargarh News :  अटल कैटलिस्ट्स 2.0 की इंडिया टॉप 21 की सूची में आरपीएस के दो विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

0
191
2 RPS students in India Top 21 list of Atal Catalysts 2.0
आरपीएस के विद्यार्थी ध्रूव व प्रणव को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व स्टाफ सदस्य।

(Mahendargarh News) महेंद्रगढ़। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और नीति आयोग द्वारा आईएसबी (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस) के सहयोग से आयोजित अटल कैटलिस्ट्स 2.0 में आरपीएस विद्यालय के 8वीं कक्षा के दो विद्यार्थी ध्रूव पुत्र अनिल कुमार तथा प्रणव छोकर पुत्र डॉ. पवन कुमार ने देश के शीर्ष 21 छात्रों में जगह बनाई है।

राष्ट्रीय एटीएल प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में छात्र ध्रुव, प्रणव छोकर व ओजस आर्य को मिले प्रशंसा प्रमाण पत्र

इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देशभर से एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को एआईएम और नीति आयोग से प्रशंसा प्रमाण पत्र मिले हैं। उधर आरपीएस विद्यालय को नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गूगल मीट सत्र के दौरान एटीएल प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में तीन या अधिक बार शामिल होने के लिए छात्र ध्रुव पुत्र अनिल कुमार, प्रणव छोकर पुत्र डॉ. पवन कुमार तथा ओजस आर्य पुत्र डॉ. सूरज आर्य को प्रशंसा प्रमाण पत्र मिले हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने ये उपलब्धियां हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
> इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर उन्हें उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को तरासने का काम कर रहा है। यही कारण है कि आज विद्यालय के बच्चे शिक्षा, खेल, आर्ट, संगीत ही नहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अव्वल पंक्ति में नजर आ रहे हैं। ग्रुप के सीईओ इंजी मनीष राव ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभाशाली है। उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच का मिलना आवश्यक है। इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

सर्वांगीण विकास के लिए आरपीएस बच्चों को प्रदान कर रहा है उचित मंच- डॉ. पवित्रा राव

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने इस विषय में बताया कि आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ को नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन से मूल्यवान उपलब्धि का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है क्योंकि दो छात्रों ध्रूव और प्रणव छोकर ने अटल कैटलिस्ट 2.0 में देश के शीर्ष 21 छात्रों में जगह बनाई है। इस कार्यक्रम में देशभर के एक लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसी के साथ नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गूगल मीट सत्र के दौरान एटीएल प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में तीन या अधिक बार शामिल होने के लिए विद्यालय के छात्र ध्रुव पुत्र अनिल कुमार, प्रणव छोकर पुत्र डॉ. पवन कुमार, ओजस आर्य पुत्र डॉ. सूरज आर्य को स्टार स्तर का प्रदर्शन हासिल करने के लिए नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन से उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र मिला है। विद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, पवन तिवारी, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत, शांतनु सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन