Mahendaragarh News : जिला में अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 4.21 लाख वसूलकर जमा कराए खजाने

0
61
जिला में अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 4.21 लाख वसूलकर जमा कराए खजाने
जिला में अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 4.21 लाख वसूलकर जमा कराए खजाने

(Mahendaragarh News) नारनौल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। पिछले दो दिनों में जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम ने 215 वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक बॉयल ग्राइंडिंग यूनिट से एक डंपर बिना ई-रवाना पकड़ा गया। इससे 4.21 लाख रुपए वसूल करके सरकारी खजाने में जमा कराए।

पुलिस के सहयोग से 24 घंटे की जा रही है कड़ी निगरानी

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब कहीं भी अवैध खनन का मामला नहीं है। पुलिस विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम लगातार कड़ी निगरानी कर रही है।
उन्होंने बताया कि अब जो भी मामले पकड़े जा रहे हैं वे केवल अवैध तरीके से खनिज परिवहन के मामले हैं। ऐसे मामलों में सरकार द्वारा निर्धारित भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से बिना बिल खनिज के परिवहन के मामले आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ मामले जिला के क्रेशर जोन से बिना ई रवाना के सामने आए हैं। इन पर कानून अनुसार कार्रवाई करते हुए लगातार जुर्माना वसूली की जा रही है।

जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम पुलिस को साथ लेकर जिले के सभी संवेदनशील गांव में लगातार औचक निरीक्षण कर रही है।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM