Mahendaragarh News : यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव बवानिया में किया सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ

0
64
यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव बवानिया में किया सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ
यदुवंशी कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव बवानिया में किया सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ

(Mahendaragarh News) महेंद्रगढ़। यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विधार्थियों ने गांव बवानिया में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया। इस शिविर कैंप का शुभारंभ एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ । शिविर के लिए संस्था के अध्यक्ष, ग्रुप डायरेक्टर, फाउंडर डायरेक्टर, व कॉलेज प्राचार्य ने हरी झंडी दिखारकर विधार्थियों को रवाना किया। इस अवसर पर छात्रों ने गांव के विकास और समाज सेवा में विभिन्न पहलू पर कार्य करने का संकल्प लिया । शिविर के दौरान विद्यार्थी विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे स्वच्छता, जागरूकता आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।

इस प्रकार के कैंप समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण : पूजा यादव 

गांव बवानिया में विधार्थियों के पहुंचने पर गांव की सरपंच पूजा यादव ने पंचायत भवन में स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं। इस आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला सभी ने मिलकर इस कैंप को सफल बनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स