Mahendaragarh news : गांव बवानियां के राजेन्द्र आर्य कवि कुंभ लखनऊ में सम्मानित

0
272
Rajendra Arya of village Bawania honored in Kavi Kumbh Lucknow
लखनऊ में आयोजित कवि कुंभ में राजेन्द्र आर्य को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व आयोजक।

(Mahendaragarh news) महेंद्रगढ़। हिन्दी साहित्य अकादमी और संस्कृति विभाग उतर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय वृहत काव्य कुंभ में गांव बवानियां निवासी राजेन्द्र आर्य ने काव्यपाठ किया। अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के स्वागत हेतु लखनऊ में कविकुंभ का आयोजन किया गया ।

जिसका उदघाटन माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा किया किया। जिसमें संस्कृति एवम पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मुंबई से अभिनेता गजेंद्र चौहान और मनीष बोधवा, अंतरराष्ट्रीय कवि हरीओम पंवार, पर्यटन एवम संस्कृति सचिव, उतर प्रदेश मुकेश मेश्राम, हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवि सौरभ जैन, संगठन प्रमुख अनामिका जैन अंबर तथा लखनऊ के विधायक ओपी श्रीवास्तव आदि के साथ-साथ देश के लगभग 350 से अधिक कवियों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथियों द्वारा आर्य जी को, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये कवि एवं कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया । राजेंद्र आर्य दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। लेखन का वे अपने कॉलेज समय से शौक रखते हैं। भिन्न-भिन्न राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं निरंतर प्रकाशित होती रहती है। इन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा में सचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं और राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा में यह वैदिक प्रवक्ता है तथा युवाओं को वैदिक प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से वैदिक शिक्षा देकर उनके जीवन को सही दिशा देने का कार्य करते रहते हैं । वो अपने गांव मे भी सर्वोदय संगठन से जुड़कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। राजेंद्र आर्य को इस अभिनव उपलब्धि के लिए उनके परिचितों, मित्रों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी और आर्य जी के उज्जवल भविष्य की कामना की।