(Mahendaragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नेशनल साइंस डे के अवसर पर विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की स्मृति में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़ के माननीय विधायक कंवर सिंह यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय सतनाली के प्राचार्य डॉ. सुधीर लांबा, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह तथा बीडीसी मेंबर प्रदीप कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने की।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व एवं उसके प्रति अभिरुचि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम आविष्कारों एवं अनुसंधानों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि कंवर सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में सर सी.वी. रमन के जीवन एवं उनकी महान उपलब्धि ‘रमन प्रभाव’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश का भविष्य विज्ञान पर आधारित है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में नवीन भवन का निर्माण, बड़ा रीडिंग हॉल, बोरवेल, चारदीवारी, पार्क का विकास, ऑडिटोरियम की मरम्मत, प्रशासनिक भवन का निर्माण एवं बिजली की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक एवं समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं मॉडल प्रदर्शन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास