- जिला महेंद्रगढ़ में कुल 8 शिकायतें आई
- नगर परिषद नारनौल में डीएमसी महावीर प्रसाद ने की जनसुनवाई
(Mahehndragarh News) नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश अनुसार जिला की सभी नगर पालिका व नगर परिषद में आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान जिला में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
नगर परिषद नारनौल के कार्यालय में जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिकायतों को तय समय में निपटाया जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अब नगर परिषद व नगर पालिकाओं में हर रोज कार्य दिवस पर सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी। सभी शहरवासी इन समाधान शिविर में आकर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। प्रत्येक शिकायत का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा तथा हर रोज पूरा आंकड़ा मुख्यालय पर भिजवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इन समाधान क्षेत्र में आने वाली हर शिकायत का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। जिला की नगर परिषद व नगर पालिकाओं का स्टाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस कार्य में लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि आज नारनौल नगरपरिषद में 2, नांगल चौधरी नगर पालिका में 1, महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। अटेली व कनीना नगर पालिका में कोई शिकायत नहीं आई।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर