Mahedragarh News :विद्यार्थी जीवन भविष्य निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था डॉ. पवित्रा राव

0
78
Student life is the most important stage of building the future Dr. Pavithra Rao
चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के समक्ष शपथ दिलाते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव

(Mahedragarh News) महेंद्रगढ़।  आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे, देश की उन्नति और प्रगति का भार आप सब के कंधों पर होगा। इसलिए सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ देश की सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को अपनाकर देश के सच्चे कर्णधार बने। उक्त विचार आरपीएस विद्यालय में सेकेंडरी विंग में आयोजित इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि अशोक नगर, मध्य प्रदेश से पहुंचे सेशन जज जसवंत सिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को हरियाणा के टैलेंट को बढ़ाने, बच्चों पर मोबाइल के दुष्प्रभाव तथा बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ लीडरशिप के टिप्स भी दिए। समारोह में विद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम, मदर टेरेसा, कल्पना चावला व एस. रामानुजन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, हेड ब्वाय व हेड गर्ल, स्पोर्ट हैड तथा कल्चरल हैड का चयन किया गया। समारोह में चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें मिली जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव  ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है। विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व को समझते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आरपीएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित है। विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का उचित मंच प्रदान किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनको मिली जिम्मेदारियां

इस वर्ष के लिए बच्चों में जिम्मेदारी व नेतृत्व की भावना का विकास थीम रखा गया है। स्टूडेंटस काउंसिल में हेड बॉय की जिम्मेदारी विवेक, हेड गर्ल की जिम्मेदारी सोनिका, कल्चरल हेड की जिम्मेदारी केशव तथा स्पोर्ट्स हेड की जिम्मेदारी सृष्टि को दी गई। हाउस वाइज जिम्मेदारी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस से अर्पिता को कैप्टन व मयंक और उर्वी को वाइस कैप्टन, डिसीप्लिन इंचार्ज महक व कल्चरल सैक्रेटरी मोहित और आकांक्षा रहे। एस. रामानुजन हाउस से वंशिका को कैप्टन, नीशु, रीशिता को वाइस कैप्टन, डिसीप्लिन इंचार्ज नवीन, वंशिका और कल्चरल सैक्रेटरी जतिन व नवी रहे।  कल्पना चावला हाउस से साइना को कैप्टन व शिवम, गार्गी को वाइस कैप्टन, डिसीप्लिन इंचार्ज गरीमा,  कल्चरल सैक्रेटरी शुभम व खुशी रहे। मदर टेरेस हाउस से दिशा को कैप्टन तथा तरुण, दीक्षा को वाइस कैप्टन, डिसीप्लिन इंचार्ज देवांश, यशिका व कल्चरल सैक्रेटरी पार्थ और दिव्यांशी रहे। इस मौके पर उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, पवन तिवारी, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, प्रीतिका शर्मा, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :भाजपा को दस साल का लेखा-जोखा देना होगा :कुमारी शैलजा