देश में शांति और महामारी के लिए महायज्ञ जरूरी

0
347
Mahayagya is necessary for peace and epidemic in the country
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
महामंडलेश्वर श्री गोविंद दास महत्यागी महाराज जी ने बताया कि महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य देश में शांति व करोना जेसी महामारी से निजात दिलाना है इस धार्मिक यज्ञ में धार्मिक यज्ञ में विशेष रूप से करोना मरीज जो को और स्वास्थ्य लाभ एवं करोना की बीमारी से जो लोग की मृत्यु हो चुकी उनके आत्म शांति के लिए भी यह का आयोजन किया जा रहा है महामंडलेश्वर का कहना है कि अगर देश में शांति रहेगी तो हमारा देश प्रगति की ओर तेजी से बढ़ेगा इसीलिए सनातन धर्म में इस तरह के धार्मिक आयोजन का होना भी अति आवश्यक है| सनातन धर्म में कोई भी धार्मिक कार्य आरंभ करने से पूर्व कलश स्थापना करने का विधान है। पृथ्वी को कलश का रूप माना जाता है तत्पश्चात कलश में उल्लिखित देवी- देवताओं का आवाहन कर उन्हें विराजित किया जाता है। इससे कलश में सभी ग्रहों, नक्षत्रों एवं तीर्थों का निवास हो जाता है। कलश स्थापना के उपरांत कोई भी शुभ काम करें वह देवी-देवताओं के आशीर्वाद से निश्चिंत रूप से सफल होता है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन