• विधायक प्रमोद विज ने कार्यकर्ताओं के साथ किया निर्माण कार्य का शिलान्यास

 

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Urban MLA Pramod Vij, पानीपत : पानीपत के वार्ड 10 में स्थित महावीर दल मंदिर में 42 लाख की लागत से कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने वीरवार को कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। पानीपत शहरी विधानसभा में विधायक विज के द्वारा 108 भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शहर मे लगभग 50 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं अन्य भवन निर्माणाधीन है। महावीर दल कम्यूनिटी सेंटर आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा एवं सामाजिक कार्यो हेतु स्थानीय जन इसका प्रयोग कर सकेंगे। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि शहर के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हूं, भवनों के निर्माण से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सर्व सुविधायुक्त युक्त स्थान मुफ्त में सामाजिक कार्य करने हेतु मिलेगा। इस अवसर पर दक्षिणी मंडल के महामंत्री सन्नी सेठी, दीपक कंसल, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, विजय सहगल, चेतन तनेजा, कमल गोस्वामी एवं गणमान्य मौजूद रहे।