प्रवीण वालिया, करनाल :

Mahatma Jyoti Ba Phule: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति ,जनजाति अल्पसंख्यक महासंघ तथा राष्ट्रीय सैनी सभा के संयुक्त तत्वावधान में महिला शिक्षा और दलित शिक्षा के लिए काम करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा ज्योति बा फूले की 195 वीं जयंती पर हांसी रोड स्थित महात्मा फुले चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने महात्मा फुले के चित्र पर माल्पार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति ,जनजाति अल्पसंख्यक महासंध के प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव , साहित्यकार पत्रकार लेखक रमेश सैनी ने की।

महात्मा फुले चौक पर किया फुले जी के चित्र पर माल्यार्पण Mahatma Jyoti Ba Phule

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चंद्रा ने कहा कि महात्मा फुले ने समाज में पिछड़े कुचलों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने महाराष्ट्र में शिक्षा के कई केंद्र खोले। डा. अंबेडकर भी महात्मा फूले से काफी प्रभावित थे। महात्मा फुले की पत्नी सावित्रीबाई वाई फुले ने नारी शिक्षा के लिए बहुत कार्य किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमेश सैनी ने कहा कि महातमा फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने देश से कुरीतियों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भ्सूमिका निभाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सैनी एडवोकेट, प्रदेश महासचिव सुरजीत सैनी, जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, जिला महासचिव रणधीर सैनी, रामपाल सैनी, कश्यप सभा के जिलाध्यक्ष जयभगवान कश्यप, गुरुरविदास सभा के अध्यक्ष रोहित जोशी, दया प्रकाश, जोगिदर तंवर, अमित सैनी, धनजंय सैनी, मृत्युजंय सैनी, प्रवीण सैनी, ब्रह्म प्रकाश मौजूद थे।

Read Also: 400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook