Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary : धमूधाम से मनाई राष्ट्र पिता गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती

0
227
जयंती में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ।
जयंती में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ।

Aaj Samaj (आज समाज), Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary , मनोज वर्मा, कैथल:
नगर के कांग्रेस कार्यालय में हरियाणा प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य धर्मवीर कौलेखा के नेतृत्व में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।

प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मवीर कौलेखां ने कहा कि राष्ट्र पिता मोहनदास करमचंद गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री एक ऐसा नाम हैं जो दुनियाभर में अपने दृढ़ निश्चय, सत्य के लिए अटल-अडिग और अंहिसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। उनके जीवन में कई ऊतार-चढ़ाव आए। राष्ट्र पिता स्कूल में गांधी औसत विद्यार्थी होने के बावजूद उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया था।

वह असाधारण बुद्धि और सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे। महात्मा गांधी का जीवन और शिक्षाएं सभी उम्र के लोगों, विशेषकर स्कूली छात्रों को प्रेरित करती रहती हैं। भारत में हर साल 02 अक्टूबर को उनके जन्मदिवस को गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है। आज उनकी 154 वीं जयंती है तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए दनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन में उतार लेना चाहिए।

इस अवसर पर महावीर, सुरेश सिमला, ईश्वर, मैहला बालू, मनदीप सेगा, अमन जाखैली, बिशना, बीरा रामगढ़, प्रीतम लांबा खेड़ी, डा. कर्मवीर कौलेखां, जोरा सिणंद, बलवंत पिंजूपुरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch के 371 वें दिन के धरने के दौरान सरकार पर गरजे मंच के पदाधिकारी

यह भी पढ़े  : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा

Connect With Us: Twitter Facebook