आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
शातिर जालसाज और महाठग सुकेश चंद्रशेखर लगातार अपने करतूतों के कारण चर्चा में बना रहता है। इन दिनों वह तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन फिर भी उसके कारनामे सामने आते रहते हैं। बीते दिनों एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें जेल प्रशासन का एक कर्मचारी सुकेश से कुछ कागज लेते हुए नजर आ रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सुकेश से कागज लेने वाला एक संविदा कर्मी था। जांच के बाद पता चला कि उसे सुकेश ने किसी को देने के लिए एक चिट्ठी दी थी। फिलहाल वह तिहाड़ के जेल नंबर 3 में बंद है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन