Mahashivratri Live: प्रयागराज महाकुंभ और वाराणसी व अन्य शिवालयों में देश के अलावा विदेशी श्रद्धालुओं की भी भीड़

0
94
Mahashivratri Live
Mahashivratri Live: प्रयागराज महाकुंभ और वाराणसी व अन्य शिवालयों में विदेशी श्रद्धालुओं की भी भीड़
  • हर शिवालय में हमेशा की तरह तीर्थयात्रियों की भीड़

Mahashivratri Clebrations, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। साथ ही आज महाशिवरात्रि का पर्व है जिसके चलते देश के अलावा विदेशों से आज भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उमड़े हैं। विदेशी श्रद्धालु भारतीय संस्कृति से रूबरू होकर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। आरती व पूजा-अर्चना आदि के समय वे भी भारतीयों की तरह मंत्रमुग्ध हो गए।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

काशी में विदेशी भक्तों ने लगाए ‘हर हर महादेव’ के नारे

महाकुंभ के अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा भगवान शिव के अन्य मंदिरों में भी देश व विदेश से आए श्रद्धालु पहुंचे हैं। प्रदेश के हर शिवालय में हमेशा की तरह तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी है। विदेशों से आए भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने वहां शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ किया और मंदिर की ओर बढ़ते हुए ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए।

लंदन के एक श्रद्धालु ने प्रगयाराज में माहौल को अद्भुत बताया

्रप्रयागराज में मौजूद लंदन के एक श्रद्धालु ने माहौल को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा, यहां बहुत खुशी और शांति महसूस हो रही है। भीड़ का माहौल अद्भुत है। आज हर कोई जश्न मना रहा है। यह हर दूसरे दिन की तुलना में अधिक खास लग रहा है। ब्राजील के एक श्रद्धालु ने कहा, महाकुंभ का नजारा अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव है। पूरा कुंभ मेला अद्भुत है। यहां लोग बहुत मिलनसार और स्वागत करने वाले हैं।

महाशिवरात्रि को माना जाता है भगवान शिव की रात

महाशिवरात्रि को भगवान शिव की रात के रूप में जाना जाता है। भारत और अन्य हिंदू आबादी वाले देशों में इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और उस दिन पौष पूर्णिमा पर पहला अमृत स्नान था। इसके बाद आज महाकुंभ का समापन हो रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर स्नान हुए। अंतिम स्नान 26 फरवरी यानी आज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Mahashivratri: देशभर के मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, प्रयागराज में संगम पर भी भारी भीड़, राष्ट्रपति सहित कई ने दी शुभकामनाएं