बड़ा शिवालय मंदिर में लगी भक्तों की कतार, सैंकड़ों भक्तों ने लिया भोले नाथ का आशीर्वाद और प्रसाद

0
360
Mahashivratri In Ambala
  • प्रधान शमी चौहान ने कहा – भगवान भोले नाथ सभी लोगों के कष्ट दूर करें, यही हमारी प्रभु से कृपा है

आज समाज डिजिटल, Mahashivratri In Ambala : राजपूत चौहान सभा की ओर से बड़ा शिवालय मंदिर, कच्चा बाजार में धूमधाम से शिवरात्रि मनाई गई। प्रधान शम्मी चौहान व महासचिव ऋषि कौशल की अध्यक्षता में खीर के भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान भोले नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। (Bada Shivaalay Mandir Ambala)

Bada Shivaalay Mandir Ambala

प्रधान शमी चौहान ने बताया कि महाशिवरात्रि पर हर वर्ष मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं आज सुबह से ही भगवान भोले नाथ जी को जल चढ़ाने और दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। शमी चौहान ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों का खास ध्यान रखा जाता है। भगवान भोले नाथ ने हमें सेवा का मौका दिया है जिसे सभी सेवादार शिद्दत के साथ निभाते हैं।

भगवान भोले नाथ सभी लोगों के दुख दर्द और कष्ट दूर करें, हम सभी की यही प्रभु से कृपा है। इस मौके पर विनोद कुमार, देवांश कौशल, कुणाल चौहान, सक्षम, अशीष, रमन, पवन, रिन्कू, संदीप, शिभू सहित और भी कई सारे सेवादारों ने सेवा में भाग लिया।

प्राचीन रघुनाथ मन्दिर बाबा जी की कुटिया में भंडारे का आयोजन

praacheen raghunaath mandir

वहीं महाशिवरात्रि पर प्राचीन रघुनाथ मन्दिर (praacheen raghunaath mandir) बाबा जी की कुटिया रेलवे कॉलोनी अम्बाला छावनी में खीर का भण्डारा आयोजित किया गया। संत श्री राम भूषण दास जी के सेवादार प्रधान शम्मी चौहान सहित लक्ष्मण दास व कई सारे सेवादारों ने सेवा की और भारी तादाद में भक्तों को भगवान भोले नाथ का प्रसाद वितरित किया।

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook