भोले शंकर वेलफेयर क्लब 16 को निकालेगा भोले की जागो

0
298
Mahashivratri festival will be celebrated on 18
Mahashivratri festival will be celebrated on 18

नवांशहर, जगदीश :
भोले शंकर वेलफेयर क्लब कमेटी घर चौक नवांशहर द्वारा 18वां महाशिवरात्रि महोत्सव 16 फरवरी से 18 फरवरी तक करवाया जा रहा है। इस सबंध में पंडोरा मोहल्ला स्थित गौकुल धाम मुक्तिनाथ मंदिर में मीटिंग क्लब सदस्य शेखर भंडारी, रमन बाली व विवेक मारकंडा की देखरेख में हुई।

18 को मनाया जाएगा 18वां महाशिवरात्रि उत्सव

इस सबंधी पोस्टर जारी करने के बाद फैसला लिया गया कि 16 फरवरी वीरवार को दोपहर को भोले की जागो निकाली जाएगी। 17 फरवरी दिन शुक्रवार को शहर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। 18 फरवरी शनिवार को कमेटी घर चौक पर दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा लगाया जाएगा। मौके पर अनिल बाली, कमल भंडारी, मनजीत राज, दीपक जगपाल (लक्की), संजीव कुमार, कुलदीप पाठक, रघुवीर सिंह राणा, नरेश कुमार, हृदय पाठक, प्रदीप शारदा, करन भारद्वाज, विनोद अरोड़ा, मनदीप सिंह, सतपाल उम्मट, विवेक मारकंडा व संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – पार्षद के साथ मिलकर सेक्टर-6 की लंबित समस्याओं का करवाएंगे निदान : सतीश गोयल

यह भी पढ़ें – 203.50 लाख रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की कार्ययोजना स्वीकृत की गई

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook