नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में महाशिवरात्रि उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ओम साईंराम एकेडमिक पब्लिक स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस अवसर पर तीनों विद्यालयों के बच्चों द्वारा शिवभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए तथा शिव पार्वती विवाह की झांकियां भी दिखाई गई।

Mahashivratri festival celebrated in Bachpan Play School premises

शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं : रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि महाशिवरात्रि का महत्व इसलिए है क्योंकि यह शिव और शक्ति (माता पार्वती) की मिलन की रात है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखकर अपने आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम दिन भर चलता रहता है‌।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन स्कूल हैड रूपाली अरोड़ा, किड्स प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी सहित तीनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित भी थे।

यह भी पढ़ें – विशेष धार्मिक महत्व रखता है कुरुक्षेत्र का स्थानेश्वर मंदिर