Aaj Samaj (आज समाज), Mahashivratri Festival , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर बहन शीला दीदी के नेतृत्व में एक कलश यात्रा और सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई । इस कलश यात्रा और सड़क सुरक्षा रैली को महेंद्रगढ़ के थाना प्रबंधक उदयभान के दिशा निर्देश में सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये कलश यात्रा एवम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली डीजे के साथ शिव बाबा की सुंदर झांकी के साथ महिलाएं कलश लेकर और पुरुष सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सलोगन की तकती लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ विष्णु कॉलोनी महेंद्रगढ़ के मेन केंद्र से चलकर ब्रह्मदेव चौक से सिनेमा रोड़, मसानी चौक, परशुराम चौक, सब्जीमंडी रोड़, विश्वकर्मा चौक, अंबेडकर चौक होते हुई नगर पालिका महेंद्रगढ़ के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंची ।
जहां पर उनका वरिष्ठ राजयोगनी रतन दीदी व शीला दीदी, मधु दीदी और बीके मनोहर भाई ने भव्य स्वागत किया । इस कार्यक्रम में नरेंद्र कौशिक डी ई टी सी मुख्यातिथि एवम नगरपालिका महेंद्रगढ़ के चेयरमैन रमेश सैनी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।कार्यकर्म की अध्यक्षता राजयोगिनी रतन दीदी एवम शीला दीदी ने संयुक्त रूप से की ।
कार्यक्रम में मंच संचालन मधु दीदी ने किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेंद्र कौशिक डी ई टी सी एवम चेयरमैन रमेश सैनी ने अपने संबोधन में ब्रह्माकुमारी विश्वधालय महेंद्रगढ़ द्वारा मनाया जा रहा शिव महोत्सव कार्यक्रम के लिए संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए सभी को सड़क पर अपनी साइड में चलने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के बारे में बताया एवम नाबालिंग बच्चों को वाहन ना चलाने देने की अपील की । सभी को अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाने के लिए कहा ।
इस अवसर कृपाल सिंह सब इंस्पेक्टर, बलजीत भाई, मुकेश चौहान, सतपाल भाई, सुरेश भाई, महेंद्र भाई, अशोक भाई, बिशन दयाल भाई, अनीता, बिमला, पुस्पा माता, मनभावती माता, कविता, इंदु, फूलपति, मुन्नी माता, विशेष, विहान सुंदर, शेरसिंह भाई आदि उपस्तिथ रहे ।
- Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ देगी सरकार
- Anti-Polio Drops : पोलियो दिवस के मौके पर 5 साल तक के बच्चों को दी जाएगी ड्रॉप
Connect With Us: Twitter Facebook