मनोज वर्मा, कैथल:
Mahashivratri Celebrated In Shiv Vatika Of Kaithal : प्रताप गेट स्थित श्री शिव वाटिका में महाशिवरात्रि बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सुबह शिव वाटिका में हवन यज्ञ भी किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में कमल आहूजा,नीना आहूजा, श्री मनोहर लाल आहूजा एवं श्रीमती कैलाश आहूजा, श्री अंकित नरुला एवं श्रीमती मीनाक्षी नरुला, श्री श्याम सरदाना एवं श्रीमति सारिका सरदाना, श्री महेंद्र सिकरी एवं श्रीमती उषा सिकरी, श्री यश तनेजा एवं श्रीमती अरुणा तनेजा, श्री अनिल अहूजा ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।
मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़ (Mahashivratri Celebrated In Shiv Vatika Of Kaithal)
मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई थी। प्रधान कृष्ण नारंग ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर में विशेष तरह के प्रबंध किए गए थे। जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। प्रधान कृष्ण नारंग ने बताया कि शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वो शंकर भगवान के लिए व्रत रख खास पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं महिलाओं के लिए महाशिवरात्रि का व्रत बेहद ही फलदायी माना जाता है।
महाशिवरात्रि का दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप विशेष फलदायक (Mahashivratri Celebrated In Shiv Vatika Of Kaithal)
महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन शिव और शक्ति मिलन हुआ था। महासचिव बिशम्बर अरोड़ा ने बताया कि शिवपुराण के रुद्रसंहिता में बताया गया है कि महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र का जप विशेष फलदायक हो सकता है। शिव पुराण के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र जप से भक्त आपनी मनोकामना भी पूरी कर सकता है।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद (Latest Kaithal News)
इस अवसर पर प्रधान कृष्ण नारंग,महासचिव बिशम्बर अरोड़ा,कोषाध्यक्ष वरुण मदान, इन्द्रजीत सरदाना,कमल आहूजा,, कंवल आहूजा,रमेश सचदेवा,,राजकुमार मुखीजा,कौशल खेत्रपाल रोहित सरदाना, योगराज बतरा, प्रदर्शन परुथी,महेन्द्र खन्ना,सुषम कपूर,दर्शन लाल मनचन्दा,लख्मीदास खुराना, सुरेश एलावादी, बिंदु मक्कड़, विनोद दुआ, मनोहर लाल आहूजा, धन सचदेवा,सीता राम गुलाटी,सुभाष चावला,राजू छाबड़ा, महेश कुर्रा, यशपाल तनेजा, अनिल आहुजा, रामकिशन डिगानी,राजेन्द्र खुराना, जुगल मिगलानी, सुभाष नारंग,सुभाष चावला,महेन्द्र मक्कड़,अरविंद चावला विनोद दुआ,महेन्द्र सीकरी,प्रकाश नारंग, वेद नरुला ,सुभाष कालड़ा,मदन लाल कटारिया,सुनील बतरा,सुरेश अरोड़ा, डॉ. जगमोहन कालड़ा,तरुण कालड़ा अश्वनी खुराना आदि भी मौजूद थे।
Read Also : Skin Care Tips: छिन गया है चेहरे का निखार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
Read Also : ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 5 गिरफ्तार Accused Arrested While Gambling