Mahashivratri Celebrated In Banga

225 महिलाओं की कलश यात्रा देखने योग्य
शहर के विभिन्न हिस्से में हुई पुष्प वर्षा
भगतजनों के लिए लगाये गये लंगर
शोभायात्रा में शामिल सभी राजनीतिक सामाजिक धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
ग्रामीण इलाके से जुटी भारी संख्या में संगत
जगदीश, बंगा
बंगा के प्राचीन शिवमंदिर मकुंदपुर रोड बाग मिश्रा से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया । श्री शिव महापुराण के सुंदर पालकी के साथ निकाली गई शोभायात्रा में पंडित विक्रम शास्त्री ने शहर के स्वजनों को प्रसाद वितरण किया ।बैंडबाजों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा की अगुवाई शिव महापुराण की पावन ग्रंथ सुशोभित पाल की साहिब ने की । इसके बाद भगवान शिव के रूप में सजे भजन बैल के साथ चल रहे थे ।

Mahashivratri Celebrated In Banga

इसके बाद कलशधारी 225 महिलायें नंगे पांव भगवान शिव का गुणगान करती हुई भजन गाती हुई शोभायात्रा में शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजर रही थी । इसके अलावा भगवान शिव के जीवन को दर्शाती विभिन्न झांकियां ने दर्शकों का मन मोह तथा शहर को शिव में किया । बंगा शहर के मकंदपुर रोड ,पुलिस थाना, पुराना बाजार ,नया बाजार ,मनियारी बाजार ,घाटी बाजार, पटेल चौक, महावीर चौक , मुख्य बाजार ,गांधीनगर, न्यू गांधीनगर ,रविदास रोड , मुख्य बाजार, गुरतेगबहादुर चौक, रेलवे रोड ,मुकंदपर रोड, पटवारी स्वीट शॉप पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हुई तथा लंगर लगाए गए। बंगा के एसडीएम नवनीत कौर बल ने शोभायात्रा में हिस्सा लेकर पदयात्रा की ।

Mahashivratri Celebrated In Banga

इसके अलावा मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव के प्रति आस्था दिखाते हुए शोभायात्रा में हिस्सा लिया । मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से डॉ बलवीर शर्मा, अनिल मिंटा ,प्रिंस अरोड़ा, विजय छाबड़ा, बलराज गोगना ने सामाजिक ,धार्मिक राजनीतिक समाजसेवी संगठनों तथा गंगानगर कौशल के पार्षदों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।

Mahashivratri Celebrated In Banga

सम्मान हासिल करने वालों में बंगा की एसडीएम नवनीत कौर बल तहसीलदार लक्ष्य कुमार, जितेन्द्र पाल सिंह, सतनाम सिंह एसएचओ, और जीव कुमार एसएचओ सदर बंगा, गुरप्रीत सिंह डीएसपी बंगा , हर नरेंद्रसिंह ईओ बंगा , कुंदनलाल ट्रैफिक इंचार्ज रूप लाल ट्रैफिक इंचार्ज, वरिंदर कुमार मार्कीट कमेटी के सचिव , बूटाराम इटवाल प्रधान म्यूनिसिपल इम्प्लाइज यूनियन ,तरलोचन सिंह सूंढ, डा सुखबिंदरर सुक्खी, चौधरी मोहनलाल, राजकुमार, कुलजीत सिंह सरहाल, रणवीर सिंह हिम्मत तेजपाल अनीता खोसला मिंकू खोलसा, राजकुमार खोसला, बाबा दविंद्र कौड़ा, गुलशन कुमार बडियाल , पार्षद मीनू पार्षद, कीमती सदी पार्षद जितेन्द्र कौर, पार्षद मनजिंद्र बॉबी, पार्षद नरिंद्रजीत, पार्षद सुरिन्द्र घई, मंजीत सिंह बब्बल, जीत सिंह भाटिया, जसविन्द्र सिंह मान , नरेश कुमार, भवेश कुमार के अलावा भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, पंडित रीठा रामटाहपब्लिक स्कूल, श्यामलाल मितल पब्लिक स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, चरण कमल कान्वेंट पब्लिक स्कूल, जैन मॉडल स्कूल के बच्चों तथा सब स्टाफ को विभिन्न झांकियां बनाकर शोभायात्रा की आभा बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा दानवीरों को भी सम्मान किया गया । शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया ।

Mahashivratri Celebrated In Banga