Mahashivratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि 2025 का पावन पर्व इस वर्ष 26 फरवरी मनाया जा रहा है। इस दिन भोलेनाथ के भक्त पूरी रात जागरण कर शिव आराधना में लीन रहते हैं। मान्यता के अनुसार इस शुभ दिन पर शिव जी की भक्ति करने से समस्त कष्ट सभी भाग जाते हैं

और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए यहां देखें शिव भक्ति से ओत-प्रोत सुंदर संदेश:

अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
हर-हर महादेव! शुभ महाशिवरात्रि!

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा!
हर-हर महादेव! शुभ महाशिवरात्रि!

बस एक फूल और एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
इतने में ही भोलेनाथ कर दें,
हम सबका उद्धार!
जय भोलेनाथ! महाशिवरात्रि मंगलमय हो!

काल भी हो, महाकाल भी हो तुम,
लोक और त्रिलोक भी तुम,
शिव शक्ति के साथ शिव भक्ति हो तुम,
सत्य भी तुम, संसार भी तुम और महाकाल भी तुम।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Mahashivratri से पहले बदल रही मंगल की चाल, इन 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ!