Aaj Samaj (आज समाज),Mahashay Nandram Arya’s program,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : भारत के प्रसिद्ध भजन उपदेशक महाशय नंदराम आर्य का सोमवार की शाम को गांव सिगडा में भजन उपदेश कार्यक्रम होगा। जानकारी देते हुए डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके चाचा दलीप सिंह के पुत्र अनय के गृह-प्रवेश के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध भजन उपदेशक महाशय नंदराम आर्य एवं उनके साथ गायक कलाकार सुरेंद्र शर्मा पधार रहे हैं। महाशय नंदराम आर्य ने समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों के विरुद्ध अब तक अपनी ओजस्वी वाणी से समाज को नई दिशा दिखाई है जो आज के समय में बहुत ही प्रासंगिक है। नई पीढ़ी को नई ऊर्जा व सही दिशा देने में महाशय नंदराम आर्य का योगदान अद्वितीय है।
हाल ही में सर्वदैशिक विद्वत परिषद द्वारा उनको आर्य समाज व ऋषि के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए आर्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. अश्वनी कुमार ने क्षेत्र के सभी भजन व धर्म प्रेमी भाई-बहनों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांव सिगड़ा में पहुंचकर आर्यजनों के विचार सुने व उन्हें आत्मसात करें ताकि समाज में फैले पाखंड, बुराइयों को जड़ से समाप्त किया जा सके व ऋषि के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।
- Strike by Rural Sanitation workers : ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : सतबीर गोयत
-
Maulana Saidur Rahman : शिक्षा और जागरूकता से किया जा सकता है आतंकवाद का अंत : मौलाना
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook