• करनाल सदर बाजार में भगवान वाल्मीकि प्रकोटत्सव पर कार्यक्रम आयोजित

Aaj Samaj (आज समाज),Maharishi Valmiki’s revelation festival,करनाल 29 अक्टूबर इशिका ठाकुर: करनाल सदर बाजार स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक खुराना, पंकज गाबा व राजिंद्र पप्पी ने विशेष रूप से शिरकत की। महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। सोनू जिलोट प्रधान व आकाश सिरसवाल ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर त्रिलोचन सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन समाज के लिए प्ररेणा का सागर है। उनकी हर बात समाज को नई दिशा देने का काम करती है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य हम सबको बिना किसी भेदभाव के जीवन जीने की सीख देता है। आज हमें महर्षि वाल्मीकि द्वारा दिखाए गए सद्कर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सोनू जिलोट प्रधान, आकाश सिरसवाल, रोशनलाल, अरूण चौहान, अंकुश, राकेश बग्गा, सागर चडढ़ा, मनीष चनालिया, सुरेंद्र, राजिंद्र पप्पी, हरद्वारी लाल, भारत भूषण व जोगिंद्र करदम आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook