Maharishi Valmiki Sanskrit University: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को रूचि अनुसार अपनी प्रतिभाएं निखारने का मिलेगा मौका

0
1116
Maharishi Valmiki Sanskrit University

मनोज वर्मा, कैथल:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, संस्कृत में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए श्री महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्व विद्यालय मूंदड़ी गांव में निर्माण किया जा रहा है, इस विश्व विद्यालय के बनने से प्रदेश भर के संस्कृत के विद्यार्थियों को लाभ होगा। संस्कृति के आधार को मजबूती मिलेगी।

Read Also:नहीं होंने देगें पुराने वाहनों को जब्त आंदोलन झेलने को तैयार रहे प्रदेश सरकार Seized Movement Of Vehicles

सभ्य समाज की संरचना में समाज में अच्छा कार्य करने वाले विद्घवानों के सहयोग की अति आवश्यकता : मुख्यमंत्री मनोहर लाल Maharishi Valmiki Sanskrit University

Maharishi Valmiki Sanskrit University

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को गांव मूंदड़ी में बनने वाले श्री महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्व विद्यालय के निर्माण के दृष्टिïगत गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस विश्वविद्यालय की चारदीवारी का काम शुरू होने पर ग्रामीण वासियों को बधाई दी और कहा कि, इस विश्व विद्यालय के बनने से आसपास के विद्यार्थियों को फायदा होगा ही साथ ही समुचे प्रदेश के विद्यार्थी अपनी रूचि अनुसार प्रतिभा निखार सकेंगे।

Also Read : हरियाणा ने एक अनूठा ‘पदमा’ कार्यक्रम किया शुरू Padma Program

संस्कारों से समाज में कार्य करने वाले विद्घवान सहयोग करें Maharishi Valmiki Sanskrit University

उन्होंने कहा कि, अच्छे संस्कारों से समाज में अच्छा कार्य करने वाले विद्घवान इसमें सहयोग करें और बहुत जल्दी इसका कार्य शुरू हो जाएगा, इससे संंबंधित डा.बी.आर. अम्बेडकर कालेज में संस्कृत विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि, चारदीवारी का कार्य करीब 3 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस युनिवर्सिटी के संदर्भ में एक ड्रेन जमीन के बीच से जा रही है, सुझाव दिया गया है कि, इस ड्रेन को डायवर्ट कर दें, ताकि यह ड्रेन जमीन के बीच से बाहर हो जाएगी और यह टुकड़ा भी जमीन में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, इसके लिए संबंधित अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट जल्द दे देंगे।

Also Read : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा Anganwadi Union Haryana

विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा Maharishi Valmiki Sanskrit University

Maharishi Valmiki Sanskrit University

गांव के सरपंच सुभाष मूंदड़ी द्वारा रखी गई मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, गांव मुंदडी के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय स्कूल का भवन व मिट्टïी के भरत व गांव के अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री लव कुश तीर्थ का भी अवलोकन किया व पूजा अर्चना भी की तथा  तीर्थ के कार्यों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर श्री लव-कुश तीर्थ ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, हैफेड़ के चेयरमैन कैलाश भगत,एसीएस आनंद मोहन शरण, श्री महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विश्व विद्यालय के वी.सी. डा. राजकुमार मित्तल, रजिस्ट्रार डा. यशवीर सिंह, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, रवि शर्मा, मुनीष कठवाड़, सुरेश संधु, आदित्य भारद्वाज, प्रवीन प्रजापति, रवि तांरावाली, बलविन्द्र सीवन, भीमसेन अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Connect With Us : Twitter Facebook