- मुख्यमंत्री मनोहर लाल का किया जाएगा विशेष अभिनन्दन
Aaj Samaj (आज समाज),Maharishi Valmiki Manifest Day,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्रगट दिवस के अवसर पर पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 28 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष अभिनन्दन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।
विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशनों की लंबित मांग पूरी की है जो हरियाणा राज्य के गठन के बाद से किसी भी सरकार ने नहीं की। यह मुख्यमंत्री की अनुसूचित जाति की समाज हितैषी सोच को दर्शाता है। इस निर्णय से राज्य के अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशनों में खुशी की लहर है। इसलिए इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार जताने का निर्णय लिया गया है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां की जा रही है। इसमें प्रदेशभर के विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का आभार जताएंगी। इस समारोह में प्रदेश के अन्य नेतागण व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज के सभी प्रथम द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों से अपील की है कि वे सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लें।