Aaj Samaj (आज समाज), Maharishi Valmiki Jayanti , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
वाल्मीकि समाज की ओर से शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर स्टेट हाईवे, मौहल्ला खटीकान, 11 हट्टा बाजार, आजाद चौक, सब्जी मंडी रोड, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, सीएसडी कैंटीन, अम्बेडकर चौक, ऑटो मार्केट होती हुई वापस वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई।

वाल्मीकि एक महान ऋषि और महान साहित्यकार थे- शशी खिच्ची

शोभायात्रा के दौरान महर्षि वाल्मीकि, राम-लक्ष्मण, लव-कुश, भगवान शंकर, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आर्कषक झांकिया प्रस्तुत की गई। इस दौरान अनेक जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी व भावी विधानसभा प्रत्याशी शशी खिच्ची बसई वाले रहे। इसके अलावा अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रामजीवन मित्तल व कैलाश पाली रहे। सभी अतिथियों को मंदिर कमेटी सदस्यों ने पगड़ी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि शशी खिच्ची ने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यातिथि ने मंदिर कमेटी को 51 हजार रुपये अपने निजी कोष से दिए। इसके अलावा नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने कमेटी को 51 सौ रुपये दिए। इसके अलावा शुक्रवार की रात्रि को जागरण का समाजसेवी मनोज कुमार ने दीप जलाकर शुभांरभ किया। जागरण में बाहर से आए हुए गायकों ने भजन की प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि शशी ने कहा कि वाल्मीकि एक महान ऋषि और महान साहित्यकार थे। उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हैं।

इस मौके पर प्रधान रमेश सिंधी, उपप्रधान राजपाल, रामबिलास, बिशनदयाल, राजेश कुक्कु, संजय सिंधी, सुभाष बिड़लान, पार्षद विष्णु, अमरदीप, राजू, अमरनाथ, राकेश, प्रवीण, कर्ण, सचिन, प्रवीण, सचिन, अमन, अन्नु, विक्रम भोले, मोहित, कुनाल, रोहित, सुरेंद्र, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook