Aaj Samaj (आज समाज), Maharishi Valmiki Jayanti, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मौहल्ला वाल्मीकि में शुक्रवार को जयंती से पूर्व वाल्मीकि मंदिर में भंडारे व विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ समाजसेवी मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज शहर के मुख्य बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जयंती से पूर्व वाल्मीकि मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
कमेटी प्रधान रमेश सिंधी व उपप्रधान राजपाल सिरसवाल ने बताया कि वाल्मीकि मंदिर में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएंगी। जयंती के दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर स्टेट हाईवे, मौहल्ला खटीकान, 11 हट्टा बाजार, आजाद चौक, सब्जी मंडी रोड़, शंकर मार्केट, बालाजी चौक, सीएसडी कैंटीन, आंबेडकर चौक, ऑटो मार्केट होती हुई वाल्मीकि मंदिर में समाप्त होगी। मुख्यातिथि भावी विधानसभा प्रत्याशी व समाजसेवी शशी खिच्ची बसई वाले शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शोभायात्रा के दौरान महर्षि वाल्मीकि, राम-लक्ष्मण, लव-कुश, भगवान शंकर, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आर्कषक झांकिया प्रस्तुत की जाएगी। इस मौके पर संजय सिंधी, राजेश कुक्कु, विष्णु पार्षद, सुभाष बिड़लान, कर्ण, सचिन, प्रवीण, सचिन, अमन, अन्नु, विक्रम भोले, मोहित, कुनाल, रोहित, सुरेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Run for Unity Marathon Race : करनाल में 31 अक्तूबर को होगा रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन
- Jal Jeevan Mission : ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook