Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि कर्मचारी सेवा समिति थर्मल कॉलोनी पानीपत का द्विवार्षिक चुनाव सर्बोडीनेट क्लब थर्मल कॉलोनी में करवाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से चन्द्रपाल चांवरिया को दो साल के लिए प्रधान चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर सिंह, उपप्रधान रामरतन, अनिल, महेंद्र सिंह, कंवर भान, सचिव के पद पर सुभाष चंद्र, सहसचिव दर्शन लाल, खजांची के पद पर राजकुमार, सहखंजाची सत्यवान, लेखापरीक्षक देशराज, सह लेखा परीक्षक धर्मवीर, संगठनकर्ता सतीश, धर्मपाल, सतबीर, दलबीर, उपरोक्त सभी सदस्य दो साल के लिए चुने गए। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान चंद्रपाल चांवरिया सभी कर्मचारी साथियों एवं समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि साथियों ने जो भरोसा और विश्वास मुझे प्रधान बनाकर व्यक्त किया है उस पर वो खरा उतरेंगे और हमेशा सामाजिक उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे व समाज के कर्मचारी साथियों के सहयोग और आशीर्वाद से समाज और साथी कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।