चन्द्रपाल चांवरिया को सर्वसम्मति से चुना महर्षि वाल्मीकि कर्मचारी सेवा समिति थर्मल कॉलोनी का प्रधान 

0
294
Maharishi Valmiki Employees Service Committee Thermal Colony Panipat
Maharishi Valmiki Employees Service Committee Thermal Colony Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि कर्मचारी सेवा समिति थर्मल कॉलोनी पानीपत का द्विवार्षिक चुनाव सर्बोडीनेट क्लब थर्मल कॉलोनी में करवाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से चन्द्रपाल चांवरिया को दो साल के लिए प्रधान चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर सिंह, उपप्रधान रामरतन, अनिल, महेंद्र सिंह, कंवर भान, सचिव के पद पर सुभाष चंद्र, सहसचिव दर्शन लाल, खजांची के पद पर  राजकुमार, सहखंजाची सत्यवान, लेखापरीक्षक देशराज, सह लेखा परीक्षक धर्मवीर, संगठनकर्ता सतीश, धर्मपाल, सतबीर, दलबीर, उपरोक्त सभी सदस्य दो साल के लिए चुने गए। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान चंद्रपाल चांवरिया सभी कर्मचारी साथियों एवं समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार जताया और कहा कि साथियों ने जो भरोसा और विश्वास मुझे प्रधान बनाकर व्यक्त किया है उस पर वो खरा उतरेंगे और हमेशा सामाजिक उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे व समाज के कर्मचारी साथियों के सहयोग और आशीर्वाद से समाज और साथी कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।
Maharishi Valmiki Employees Service Committee Thermal Colony Panipat
प्रधान चन्द्रपाल चांवरिया

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook