राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती के सफल आयोजन को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप गांव-गांव पहुंचकर दे रहे है निमंत्रण

0
443
Maharishi Kashyap Jayanti
Maharishi Kashyap Jayanti

प्रवीण वालिया, Karnal News : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत करनाल की अनाज मंडी में 24 मई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती के शुभ अवसर पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप व घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा क्षेत्र के खंड निसिंग के गांव पिंगली में पहुंचकर लोगों को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में परिवार सहित आने के लिए आमंत्रित किया।

ये भी पढ़ें : मामूली कहासुनी को लेकर हत्या करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने काबू किए 4 आरोपी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे सम्बोधित

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि करनाल की अनाज मंडी में आयोजित महर्षि कश्यप जंयती समारोह में प्रदेश से सभी जातियों एवं धर्मों की महिलाएं एवं पुरूष काफी संख्या में आऐंगे। महर्षि कश्यप जयंती समारोह में प्रदेश के यशस्वी एवं सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। विधायक ने कहा कि वे प्रदेश के हर कोन-कोने में जाकर लोगों को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं और वे दिन-रात समाज के लोगों के साथ-साथ धार्मिक संस्थाओं एवं संगठनों के लोगों को भी महर्षि कश्यप जयती समारोह में आने का न्यौता दे रहे हैं।

लोगों में भारी उत्साह, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ही खुशी है कि लोगों में 24 मई को करनाल में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती समारोह में पहुंंचने लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हर घर से एक बंदा जरूर इस भव्य आयोजन में शामिल हो तथा महर्षि कश्यप द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चले और उनके संघर्ष से सीख लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरूषों के इतिहास एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की सहरानीय पहल है, और महापुरूषों की जंयतियों को सरकारी स्तर पर आयोजित कर एक महान कार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक हमें अपने महापुरूषों के इतिहास के बारे सही ज्ञान नहीं होगा तब तक हमारे जीवन का उद्वार होना भी असंभव है। हमें अपने महापुरूषों के जीवन से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है और हमें उनका जीवन एकता एवं भाईचारे की भावना से रहने के लिए प्रेरित करता है।

जनता ने उनका जोरदार किया स्वागत

गांवों में पहुंचने पर जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया और लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे करनाल में आयोजित महर्षि कश्यप जंयती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेगे ताकि महर्षि कश्यप जंयती समारोह को भव्य तरीके से मनाया जा सकें।

ये भी पढ़ें : स्वर्गीय राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के पुण्य तिथि के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर किया नमन

ये भी पढ़ें : रविंदर रंगूवाल के गीत वेगास में दिखेंगे लॉस वेगास के खूबसूरत नजारे, गीत के जरिए पंजाबी को ग्लोबल पर पहुंचाने का है प्रयास