Maharishi Dayanand University News महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में लता दी को संगीतमयी श्रद्धांजलि

0
572
Maharishi Dayanand University News

Maharishi Dayanand University News महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में लता दी को संगीतमयी श्रद्धांजलि

संजीव कौशिक, रोहतक:

Maharishi Dayanand University News : भारत रत्न लता मंगेशकर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में संगीतमयी श्रद्धांजलि दी। इस सुरीली संध्या में विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने लता मंगेशकर के गाए गीतों को स्वर दिए। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कर्यक्रम में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अपने मुधर गीतों के जरिए अमर हैं। उन्होंने कहा कि लता दीदी का निधन संगीत क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।

कलाकार जीवन को उद्देश्यपूर्ण आकार देते हैं: गजेंद्र

Maharishi Dayanand University News
Maharishi Dayanand University News

मुख्य अतिथि पं लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी आफ परफार्मिंग आर्ट्स के कुलपति गजेन्द्र चौहान ने कहा कि कलाकार जीवन को उद्देश्यपूर्ण आकार देते हैं। (Maharishi Dayanand University News)  उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर वो नायाब कलाकार रहीं, जिनके गाए गीत हमेशा गुंजायमान रहेंगे। इस संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं शीतल, कविता, निकिता, चांदनी, दीक्षा, पूजा, परम चंदेल समेत अन्य कलाकारों ने लता मंगेशकर के गाए गीतों से कार्यक्रम को संजोया।

कई बुद्धिजीवियों ने दिए गीतों को स्वर

Maharishi Dayanand University News

मदवि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने, सुपवा की कुलसचिव डा. किरण कंबोज, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने भी लता मंगेशकर के गाए गीतों से कार्यक्रम में स्वर दिए। (Maharishi Dayanand University News) कार्यक्रम का संयोजन अधिष्ठाता कल्याण प्रो. राजकुमार ने किया। कार्यक्रम का सुंदर समन्वयन डा. जगबीर राठी ने किया। इस कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन डा. श्याम वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में संगीतमय आकेस्ट्रा चंडीगढ़ से आए म्यूजिकल गु्रप पं सुरेश नायक संगीत ग्रुप ने दिया।

ये लोग हुए शामिल

Maharishi Dayanand University News

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की धर्मपत्नी वीना ग्रोवर, मदवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर, मॉडल स्कूल की प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा तथा सीताराम व्यास बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।(Maharishi Dayanand University News)  इस अवसर पर मदवि के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी एवं रोहतक एवं आसपास के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी