Maharishi Dayanand University News महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में यज्ञ में डाली आहुति

0
828
Maharishi Dayanand University News

Maharishi Dayanand University News महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में यज्ञ में डाली आहुति

संजीव कौशिक, रोहतक:

Maharishi Dayanand University News : महर्षि दयानंद जयंती के उपलक्ष्य में  आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में हवन किया। विश्वविद्यालय यज्ञशाला में आयोजित हवन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर यजमान हवन यज्ञ में आहुति डाली। प्रतिष्ठित आर्यसमाजी तथा सीकर (राजस्थान) से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती तथा रोहतक के संसद डा. अरविन्द शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आचार्य सुकामा ने किया संचालन

यज्ञ का संचालन आचार्य सुकामा ने किया। यज्ञ कार्यक्रम का संचालन मदवि के वैदिक अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. सुरेंद्र कुमार ने किया। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने जीवन पर्यंत वैदिक मूल्यों के प्रतिस्थापन के लिए कर्म किया। (Maharishi Dayanand University News)  कुलपति ने कहा कि स्वामी दयानंद के जीवन तथा योगदान से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद के कार्यों से प्रेरणा लेकर सभी को सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ अलख जगानी चाहिए। (Maharishi Dayanand University News)   कुलपति ने इस अवसर पर वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रबुद्ध नागरिकों ने लिया भाग

विश्वविद्यालय की मातूराम यज्ञशाला में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, गैर शिक्षक कर्मी, रोहतक के प्रबुद्ध नागरिक, आर्य समाज के प्रतिनिधि, गुरुकुल के विद्यार्थी शामिल हुए।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए