महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कर्मचारी जेडी ऑडिट के खिलाफ दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

0
641
संजीव कुमार, रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर कटारिया की अध्यक्षता में  दूसरे दिन भी जेडी ऑडिट की नकारात्मक कार्यप्रणाली के विरोध में विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। सुबह 9:30 बजे सभी कर्मचारी गेट मीटिंग के लिए एकत्रित हुए। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर कटारिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि या तो जेडी ऑडिट कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें अन्यथा जेडी ऑडिट को विश्वविद्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा और जब तक कर्मचारियों  की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक इसी प्रकार विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि संघ  मुख्यमंत्री, राज्यपाल और फाइनेंस कमिश्नर को भी पत्र लिखकर जेडी ऑडिट की कार्य प्रणाली की जांच और उसके तबादले की मांग कर चुका हैं। प्रधान रणधीर कटारिया ने बताया कि कल  फिर सुबह 9:30 बजे गेट मीटिंग होगी जिसमें सभी कर्मचारियों से मिलकर आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा।  गेट मीटिंग में प्रधान रणधीर कटारिया के साथ-साथ उपप्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविंदर लोहिया, सह सचिव रमेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विकास अहलावत, प्रेस सचिव वरुण कुमार सैनी, पूर्व प्रधान फूल कुमार बोहत, सुमेरा अहलावत, कुलवंत मलिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।