संजीव कौशिक,Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि)ने आज यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टिनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) के साथ करार किया। इस करार के तहत मदवि के विद्यार्थी तथा कर्मी एमजीआईईपी के प्रतिष्ठित आनलाइन पाठ्यक्रम-सेल्फ डायरेक्टड इमोशनल लर्निंग फॉर एम्पैथी एण्ड काइंडनैस (एसईईके) पाठ्यक्रम कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें : दुनिया में अभी भी इमानदारी जिंदा है: सिक्योरिटी विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ संजय जोहर
एमजीआईईपी के साथ मदवि की अनूठी पहल
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यूनेस्को एमजीआईईपी के साथ करार एक अनूठी शैक्षणिक पहल है। इस करार के तहत जहां विद्यार्थियों के कौशल विकास का रास्ता प्रशस्त होगा, वहीं राष्टÑीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन के दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी। उन्होेंने कहा कि यूएनओ की ओर से निधार्रित संपोषणीय विकास लक्ष्य की पूर्ति भी इस संयुक्त कार्यक्रम के जरिए होगी। गौरतलब है कि इस एमओयू का क्रियान्वयन मदवि के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एण्ड साफ्ट स्किल्स (सीएलएएस) के तत्वावधान में होगा।
इस करार से मिलेगा विद्यार्थियों को लाभ
मदवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. नवरतन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस करार से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही, विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तिगत विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। मदवि के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू की ओर से इस करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। एमडीयू के निदेशक सेंटर फॉर लाइफ स्किल्ज एण्ड साफ्ट स्किल्स प्रो आशीष दहिया ने स्वागत भाषण दिया। उन्होनं इस कार्यक्रम संबंधित विस्तृत प्रस्तुति कार्यक्रम मे दी। यूनेस्को एमजीआईईपी की प्रतिनिधि अर्चना चौधरी ने इस करार बारे बताया। इसी संगठन की प्रतिनिधि रिचा बंसल ने इस एमओयू पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।
ये बुद्धिजीवी रहे मौके पर मौजूद
कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में डीन, सीआईएए प्रो. ए. के. राजन, डीन (सीडीसी) प्रो. ए. एस. मान, डीन (मैनजमेंट एण्ड कामर्स) प्रो. ऋषि चौधरी, डीन (लॉ) प्रो. कविता ढुल, डीन (इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी) प्रो. युद्धवीर सिंह, डीन (फामार्सुयटिकल सांइसेज) प्रो. संजू नंदा, निदेशक (इमसॉर) प्रो. सत्यवान बरोदा समेत विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, विवि कर्मी, आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : नवांशहर बस अड्डे से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वॉल्वो सरकारी बस हुई रवाना
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस का महम में फ्लैग मार्च
ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ
Connect With Us: Twitter Facebook