महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ : Maharishi Dayanand University

0
414
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

संजीव कौशिक, रोहतक:
Maharishi Dayanand University: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी (यूआईईटी) में आज दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा और यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर ने इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Read Also : गरीब बच्चों का दाखिला घर के नजदीक के स्कूल में होगा : चौधरी कंवरपाल गुर्जर

मानसिक रूप से भी मजबूत करते हैं खेल (Maharishi Dayanand University)

Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाते हैं, स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए यूआईईटी को बधाई दी। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर ने डीन, एकेडमिक एफेयर्स का स्वागत किया तथा खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित की जाने वाली खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खेल कार्यक्रम में कबड्डी, रस्साकशी, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, शतरंज, बैडमिंटन, कैरमबोर्ड, लेमन स्पून रेस, टेबल टेनिस आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही हंै।

100 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम (Maharishi Dayanand University)

प्राध्यापक डा. योगेश कुमार तथा वालंटियर्स विद्यार्थी- सुमित, अजय, शालू आनंद, उर्मी मिश्रा, सुबोध, नंदिता नंदनी, सागर, देव भारद्वाज, पंकज, नितीश, कुशाग्र, अरसद अली ने प्रथम दिन की खेल प्रतियोगिताओं का समन्वयन किया। पहले दिन आयोजित पुरुषों सौ मीटर दौड़ में आकाश नेहरा तथा चार सौ मीटर दौड़ में हर्ष कुमार प्रथम रहे। महिला वर्ग में सौ मीटर में रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षक वर्ग में रिवर्स रेसिंग में अमिता धनखड़ प्रथम रही, लेमन स्पून में डा. विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सौ मीटर दौड़ में डा. विपिन प्रथम रहे।

Read Also : अखंड भारत संदेश यात्रा से ले सब प्रेरणा: कंवरपाल: Akhand Bharat Sandesh Yatra

Read Also : गर्मियों में छाछ पीना क्यों है फायदेमंद? जानिए इसके कुछ फायदे और बनाने की विधि: Benefits Of Buttermilk

Connect With Us : Twitter Facebook