संजीव कौशिक, रोहतक:
Maharishi Dayanand University: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 9 अप्रैल को छात्र मिलन समारोह आयोजित करेगा। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम टैगोर सभागार में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
पूर्व विद्यार्थियों का रजत जयंती समारोह (Maharishi Dayanand University)
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि 1997 बैच पासआउट विद्यार्थियों की रजत जयंती विशेष रूप से इस एलुमनाई मीट मनेगी। अलग-अलग विभागों के प्रतिष्ठित एलुमनाई को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि एलुमनाई मीट का उद्घाटन सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आॅनलाइन-आॅफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित किया जाएगा।
एसोसिएशन कार्यकारी समिति की बैठक (Maharishi Dayanand University)
कुलपति ने आज इस संबंध में विश्वविद्यालय अधिकारियों और एमडीयू एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक ली। इस बैठक में विशेष रूप से डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा शामिल हुए। बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एलुमनाई मीट को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निदेशक, एलुमनाई रिलेशन्ज प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि एलुमनाई मीट में भाग लेने के लिए पंजीकरण के लिए एमडीयू वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा। सभी शैक्षणिक विभागों की ओर से भी पूर्व विद्यार्थियों को संपर्क किया जाएगा।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद (Maharishi Dayanand University)
आज की बैठक में निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल, निदेशक सीएलएएस प्रो. आशीष दहिया, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, उप कुलसचिव सामान्य प्रशासन डा. राजीव कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, एसडीओ बागवानी निरंजन तथा बलजीत सिंह, यूसीसी कर्मी विकास नागिल, एमडीयू एलुमनाई एसोसिएशन सदस्य डा. जगबीर नरवाल, डा. कर्मवीर गुलिया, रामबीर बड़ाला, जयभगवान राणा उपस्थित रहे।
Read Also:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोदी से पैकेज के नाम की मांग रहे हैं भीख: Chief Minister Of Punjab