शहीद भगत सिंह युवा छात्र मोर्चे के संगठन का किया विस्तार, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक अध्यक्ष: Maharishi Dayanand University

0
501
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

संजीव कौशिक रोहतक:
Maharishi Dayanand University: प्रभारी, जिला अध्यक्ष की घोषणा कर किया ऐलान, छात्र छात्राओं का शोषण किसी कीमत पर नही होगा सहन .. सुधीर कुमार सहारन प्रदेश अध्यक्ष आज दिनांक 26.03.2022 क़ो शहीद भगत सिंह युवा छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार सहारन के नेतृत्व मे सैकड़ो छात्र छात्राओं ने दयानंद चौक MDU पर एकत्रित होकर वीर शहीद भगत सिंह अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए छात्र गतिविधि केंद्र तक पैदल मार्च निकालकर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा.दिलाकर संगठन का विस्तार किया …

Read Also:  दिव्यांग तैराकों का जोश और जूनून देख तालियों में गूंज उठा तरणताल: 21st National Championship

शपथ दिलाई की संगठन के प्रति ईमानदारी एवं निष्टा से करेंगे कार्य (Maharishi Dayanand University)

Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार सहारन ने तीनो नव नियुक्त पद अधिकारियों क़ो फुल माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही एक हफ्ते मे पूरे संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा। छात्र नेता विक्रम सिंह डूमोलिया ने नव नियुक्त तीनो पद अधिकारियों क़ो पद की शपथ दिलाई की संगठन के प्रति ईमानदारी एवं निष्टा से कार्य करके छात्र वर्ग की हर संवैधानिक मांग के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे। चुने हुए छात्र संगठन प्रतिनिधियों ने बताया विश्वविद्यालय मे जल्द ही छात्र महापंचायत बुलाकर छात्र एवं छात्राओं की समस्या का समाधान करेंगे।

छात्र एवं छात्राओं की समस्या का समाधान (Maharishi Dayanand University)

संगठन विस्तार के समय प्रमुख रूप से SOPU के प्रदेश अध्यक्ष दीपक घनघस, चौ. अजय नांदल प्रदेश प्रभारी छोटू राम युवा छात्र मोर्चा, डा. बिजेंद्र चौहान रिसर्च स्कॉलर एशोसिएशन, प्रदीप मान, दिलावर मेहरा, राहुल मेहलवात, अरुण यादव, नीतीश, अनुज, अंकित व्यास, अरुण, लक्ष्य, डबास, आशीष अहलावत, दीपक, राहुल, पुनीत, पंकज, अंकित डबास, सागर, विशाल शर्मा, कुनाल, सचिन रंगा, मोंटू, कुलवंत, अभिषेक दुहन, गौतम, विशाल, कपिल, संजय, राज, रोहित, मोहन, संजू इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Read Also: राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन: Organized First Aid Training Camp

Read Also: जीव परमात्मा का अंश, इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति : हिमंजय महाराज: Himanjay ji Maharaj From Vrindavan

Connect With Us : Twitter