Maharashtra Latest News, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आज एक ही चरण में राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। सूत्रों के अनुसार गढ़चिरौली में 9 बजे तक सबसे ज्यादा 12.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं ओस्मानाबाद में इस दौरान सबसे कम 4.89 प्रतिशत वोट डाले गए। कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी समस्या आने की सूचनाएं हैं, जिसके कारण मतदान देरी से शुरू हुआ है। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने बारामती सीट पर सुबह लगभग 9 बजे अपना वोट डाला। इसके अलावा कई फिल्मी सितारे भी अपना मतदान कर चुके हैं। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी बारामती विधानसभा में अपने परिवार सहित मतदान किया। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया है। हालांकि वह लोकसभा के लिए मतदान कर चुके हैं। अक्षय कुमार कुछ महीने पहले तक कनाडाई नागरिक थे। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें भारतीय नागरिकता मिली है।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ मुंबई में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, मुझे भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपना आइकॉन बनाया है और मेरी लोगों से अपील कि वह अपना वोट जरूर डालें। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने माहिम सीट पर अपना वोट डाला। वह भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अच्छे अंतर से अपनी जीत की उम्मीद जताई है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने मुंबई में वोट डालने के बाद कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा, मैं पहली बार अपने पिता के बिना मतदान करने आया हूं। बता दें कि 12 अक्टूबर की रात लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में लड़ रही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी महायुति का हिस्सा हैं। वहीं कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) व शरद पवार की एनसीपी (एनसीपी-एसपी) महाविकास अघाड़ी के साथ चुनाव मैदान मे हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi News: तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…