- नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल
- देवेंद्र फडणवीस ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री
Maharashtra News, (आज समाज), मुंबई: जैसे-जैसे महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का समय कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Acting Chief Minister Eknath Shinde) डिप्टी सीएम बनने को सहमत हो गए हैं और देवेंद्र फडणवीस के ही मुख्यमंत्री बनने खबरें हैं। आज शाम तक नए सीएम का ऐलान हो जाएगा।
बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू
सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP Legislature Party meeting) शुरू हो गई और आज सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। बैठक में बीजेपी आलाकमान की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) और गुजरात के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) बतौर पर्यवेक्षक मौजूद हैं। मीटिंग के बाद वे एकनाथ शिंदे से भी मिलेंगे। बैठक में विधायकों के साथ ही बीजेपी विधान परिषद के सदस्य भी बुलाए गए हैं। नियम के मुताबिक सभी एमएलए से विधानमंडल के नेता को लेकर सहमति ली जाएगी। जिसे विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वह प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा।
गवर्नर से मिलकर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
विधायक दल की बैठक के बाद मनोनीत मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम राज्य के गवर्नर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। गुरुवार को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होना है।
फडणवीस ने कल शाम को शिंदे से की मुलाकात
पिछले कल बुधवार को शाम को फडणवीस ने सीएम हाउस वर्षा में राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मुलाकात की और कहा जा रहा है कि इसी दौरान शिंदे ने उप-मुख्यमंत्री का पद मंजूर करने पर सहमति जताई। पिछले महीने 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें महायुति गठबंधन में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अन्य सहयोदी दल एनसीपी (अजीत पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने क्रमश: 41 और 57 सीटों जीती हैं। बहुमत के लिए 145 सीटें जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime: शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में गोली चली