Maharashtra Updates: देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

0
284
Maharashtra Updates: देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
Maharashtra Updates: देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
  • तीसरी बार कमान संभालेंगे फडणवीस
  • शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में 
  • मोदी सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

Maharashtra New Govt, (आज समाज), मुंबई: देवेंद्र फडणवीस आज शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह तीसरी बार है जब वह राज्य की कमान संभालने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई पार्टी नेता शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से 400 साधु-संतो को भी बुलाया गया है। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम को भी आमंत्रित किया गया।

फडणवीस के नाम पर कल लगी थी मुहर

विधानसभा चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद बुधवार को विधायक दल की बैठक में फडणवीस को नया सीएम बनाने पर सहमति बनी थी। महायुति गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले वह सीएम थे। मुख्यमंत्री से उप-मुख्यमंत्री डिप्टी बनने वाले शिंदे दूसरे नेता हैं। इसके साथ ही बीजेपी के 19 शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)  के पांच और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के 7 नेता शपथ ले सकते हैं।

बीजेपी ने जीती हैं सबसे ज्यादा 132 सीटें

बता दें कि महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीसी शामिल है। विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले महीने 23 नवंबर को आए थे, जिसमें महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीती हैं। इनमें से फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती हैं। वहीं शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 व एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने 41 सीटें जीती हैं। बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan: प्रदेश में हो सकते हैं फेरबदल, सरकार व ब्यूरोक्रेसी दोनों पर केंद्र की नजर