Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Thane News, मुंबई: महाराष्ट्र में आज तड़के बड़ा हादसा हो गया। ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई और तीन से चार लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्रेन 100 फीट की ऊंचाई से गिरी। शाहपुर पुलिस ने हादसे में 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। 16 शव निकाले जा चुके हैं और 3 घायल हुए हैं।
- छह लोगों के फंसे होने की आशंका : एनडीआरएफ
मजदूर और अन्य लोग चपेट में आए : पुलिस
मलबे में अब भी में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस अधीक्षक और बचाव दल मौके पर हैं और तेजी से रेस्क्यू आपरेशन जारी है। एसपी के अनुसार हादसे में समृद्धि हाईवे पर काम करने वाले मजदूर और अन्य लोग चपेट में आए हैं। तीनों घायलों को शाहपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा के कोई उपाय न होने का आरोप
एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं। एनडीआरएफ ने बताया कि ढहे ढांचे के अंदर अन्य छह लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया गया कि जा रहा है कि जहां काम चल रहा है वहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं जिस कारण हादसा होने से मजदूरों की जान चली गई। एसपी ने बताया कि गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब करीब 100 फीट से नीचे गिरे। शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक 15 शव लाए जा चुके हैं। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें :
- SP MLA Pooja Pal: पूजा पाल सहित बीजेपी में शामिल हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के 3 विधायक
- Jammu-Kashmir: छुट्टी पर आए सैन्यकर्मी का जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से अपहरण
- Weather Havoc In Telangana: तेलंगाना में अब आफत की बारिश, बाढ़ जैसे हालात
- Mann Ki Baat 103rd Episode: 15 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’
Connect With Us: Twitter Facebook