एजेंसी,नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन खतरे है। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने अपने विधायकों को एक होटल में रखा है। अब शिवसेना अपने नव-निर्वाचित विधायकों के लिए पुलिस की सुरक्षा मांगी है। शिवसेना के सचिव मिलिंद नारवेकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में पार्टी के विधायकों को 15 नवंबर तक जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। नावरेकर ने पत्र में लिखा कि सभी विधायकों को उपनगरीय मलाड में ‘रिट्रीट होटल’ में ठहराया जाएगा। नावरेकर ने कहा, “शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भविष्य के फैसलों के लिये समय समय पर विधायकों से मिलते रहेंगे। हम आपसे जरूरी सुरक्षा इंतजामों का अनुरोध करते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने पत्र मिलने की पुष्टि की है।