ओसमानाबाद। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होंने वाले है और सभी पार्टियां चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच उस्मानाबाद जिले में शिवसेना सांसद पर जानलेवा हमला किया गया। बुधवार को शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर दिया। जिसकी वजह से वह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब निंबालकर कलंब तालुका के पडोली नैगांव गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। चुनावी रैली में हाथ मिलाने के बहाने से हमलावर सांसद के करीब आया और उसके बाद एक दम से चाकू निकाल कर उनपर हमला कर दिया। निंबालकर उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। पुलिस ने बताया, सांसद का अभिवादन करते समय व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया और फौरन वहां से फरार हो गया। निंबालकर के हाथ में चोट आई है हालांकि हाथ पर कलाई घड़ी होने के कारण वह अधिक जख्मी नहीं हुए।