Maharashtra के बुलढाणा में दो बसों में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

0
353
Maharashtra
हादसे में क्षतिग्रस्त बस।

Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra, मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों के बीच भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा कल रात लगभग ढाई बजे मलकापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुआ। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद जिले के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक भी रोका गया।

  • एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी 

ट्रक को ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार, हादसे का शिकार हुई दोनों बसें प्राइवेट हैं। एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी। वहीं, दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करने के चलते दोनों बसों में भिड़ंत हुई। नासिक की ओर जा रही बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से टकरा गई।

एक जुलाई को भी हुआ था बड़ा हादसा, 25 लोगों की जलने से मौत हुई थी

बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर भी एक जुलाई की देर रात को बड़ा बस हादसा हुआ था। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लगने से तीन बच्चों सहित 25 लोगों की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनम बस में 33 लोग सवार थे। आठ 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई थी। हादसा रात बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ था।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.